झारखण्ड राँची

झारखण्ड चैंबर के कार्यकारिणी सदस्यों ने परसुडीह बाजार समिति का किया दौरा, सफाई – सुरक्षा पर जताया असंतोष

नितीश मिश्र, राँची

राँची (ख़बर आजतक): झारखण्ड चैम्बर के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने रविवार को परसुडीह बाजार समिति में जाकर मंडी की व्यवस्था को देखा। कृषि मंडी का मुआयना करते हुए स्थानीय व्यापारियों से भी व्यवस्था का जायजा लिया। मंडी में स्थित दुकान, गोदाम जर्ज़र अवस्था में हैं, सड़कें टूटी फूटी हैं, मंडी में मुलभुत सुविधाओं का अभाव है।

इस दौरान कृषि मंडी की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर भी असंतोष जताया गया। चैम्बर के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने कृषि मंडी के व्यापारियों को आश्वस्त किया कि नए कृषि मंत्री को बाजार समिति की इस अव्यवस्था से अवगत कराया जाएगा।

इस दौरान चैम्बर के कार्यकारिणी सदस्य शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा, रोहित पोद्दार, व्यापार मंडल जमशेदपुर के अध्यक्ष दीपक भालोटिया, उपाध्यक्ष पवन नरेडी, सचिव दिलीप अग्रवाल उपस्थित थे।

Related posts

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक समीप सड़क अतिक्रमण कर नर्सरी पौधो की दुकान पर चला निगम का डंडा

admin

डीएवी सेक्टर-4 का बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, सुमेधा बनीं राज्य की तीसरी टॉपर

admin

चुनावी मिशन में जुटी आजसू, संगठन विस्तार के जरिए जमीनी पकड़ मजबूत करने की कवायद तेज

admin

Leave a Comment