झारखण्ड धनबाद विधानसभा चुनाव 2024

झारखण्ड में चुनाव की तारीख में संशोधन की मांग, सौंपा ज्ञापन

प्रतीक सिंह, धनबाद

रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख में संशोधन की मांग सिख समाज ने की है। इसे लेकर राज्‍य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड एवं गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरविंदर सिंह सेठी के नेतृत्व में झारखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त के रवि कुमार से उनके कार्यालय में मि‍ला।

प्रति‍निधिमंडल ने श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाले नगर कीर्तन के दिन ही रांची विधानसभा के चुनाव की तिथि की हुई घोषणा के कारण उक्त तारीख में संशोधन से संबंधित ज्ञापन सौंपा। गुरविंदर सिंह सेठी ने बताया कि‍ पिछले 57 सालों से श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर कार्तिक पूर्णिमा की तिथि से दो दिन पहले कृष्णा नगर कॉलोनी से शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष शोभा यात्रा 13 नवंबर को है। इसी तारीख को रांची विधानसभा क्षेत्र के चुनाव की घोषणा की गई है। इसको लेकर चुनाव की तिथि में बदलाव की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा है। निर्वाचन आयुक्त ने विधि सम्मत विचार का आश्वासन दिया है।

Related posts

खीरू महतो की अध्यक्षता में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक संपन्न, प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई

Nitesh Verma

10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बीएसएल संचालित स्कूलों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

Nitesh Verma

मुहर्रम जुलूस में बोकारो मे हुई दुर्घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक

Nitesh Verma

Leave a Comment