झारखण्ड राँची

टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के तहत GUHS सेरो में डेंटल हेल्थ कैम्प आयोजित

नितीश मिश्रा

रांची: टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के अंतर्गत रिम्स डेंटल इंस्टिट्यूट, लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन, रांची केसर केयर फाउंडेशन और नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम के संयुक्त प्रयास से GUHS सेरो में डेंटल हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित किया गया।

25 नवंबर 2025 को आयोजित इस कैम्प में स्कूल के सभी बच्चों, अभिभावकों और समुदाय के सदस्यों का दंत परीक्षण किया गया। कुल 250 लोगों की स्क्रीनिंग की गई और बाद में स्वास्थ्य काउंसलिंग भी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत झारखंडी संगीत से हुई और प्रिंसिपल श्रीमती आत्मिका ने पुष्पगुच्छ देकर दल का स्वागत किया।

कैम्प का संचालन रिम्स डेंटल इंस्टिट्यूट की डॉ. सिम्पी एवं चिकित्सा दल ने किया। आयोजन में नीरज कौशिक, सतीश कुमार, अमित पारू, नीरज कुमार, अंजू कुमारी, प्रवीण सिंह, मानशी सिंह, अवनीश कुमार और आर.पी. सिमरन कुजूर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

ब्रेकिंग : जामा विधानसभा से JMM विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

admin

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित वनभोज एवं कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम हर्सोल्लास सम्पन्न

admin

एलन करियर इंस्टीट्यूट का राँची में जेईई-नीट डिवीजन शुरू

admin

Leave a Comment