झारखण्ड राँची

ट्रेड फ्रेंड्स में दशहरा स्पेशल पटाखों की धूम

नितीश मिश्र राँची

राँची(खबर_आजतक): ट्रेड फ्रेंड्स में दशहरा के पटाखों की धूम मची हुई हैं। यहाँ प्रत्येक रेंज के पटाखे उपलब्ध है जिसे प्रत्येक कमिटी व आमजनों ने सराहा है।दशहरा उत्सव के लिए विशेष पटाखे शिक्काशी के प्रख्यात कंपनी से मंगाए गए है जो ओलंपिक जैसे बड़े – बड़े स्कूलों में उपयोग होते है। दशहरा के लिए पटाखों की नई रेंज काँके रोड व ओरमांझी के शोरूम में लगा दी गई है। व्यापारी व ग्राहक दोनों जगह से पटाखों की वृहत रेंज देखकर खरीदारी कर सकते है।

वहीं बताया गया कि ट्रेड फ्रेंड्स में रावण दहन को लेकर 100 शॉर्ट्स से लेकर 1000 शॉर्ट्स एवं विभिन्न प्रकार के स्काई शॉर्ट्स रावण दहन को लेकर उपलब्ध है। स्टार ब्लास्टर, बाप रे बाप, फन्टासिया, मैक्स 10, 1000 वॉन्डर्स, डांडिया नाईट, तारजन, रंगीला, फेसबुक आदि विभिन्न प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं।

विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी आमजनों को चकाचौंध करने वाले पटाखों की रेज का लुत्फ काँके रोड व ओरमांझी शोरूम में उठाएँ।

Related posts

पिट्स मॉडर्न स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया

admin

आजसू ने स्थापना दिवस को ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाया, रांची में उमड़ा जनसैलाब

admin

सरला बिरला ने सीसीएल के संयोजन से किया सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment