SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

डिजिटल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन (DPMS) के ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का शुभारम्भ

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट के सोमवार को निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा डिजिटल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन (DPMS) के ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का शुभारम्भ किया गया. डीपीएमएस के उद्घाटन सत्र में “आरएमएचपी के वैगन टिपलर #04 का उन्नयन” परियोजना का प्रथम चरण का अनुमोदन निदेशक प्रभारी के द्वारा किया गया. निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने अपने उद्घाटन सत्र में सुझाव दिया कि अब से सभी पूंजीगत व्यय का प्रोसेसिंग डीपीएमएस प्रणाली द्वारा की जानी चाहिए. उद्घाटन सत्र के मौके पर सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक(परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन), सुरेश रँगानी, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा), अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) श्री राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) श्री जॉयदीप दासगुप्ता, अधिशासी निदेशक (कोयलरीज) अनूप कुमार, प्रभारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल डॉ बी बी करुणामय के साथ वरीय अधिशासीगण उपस्थित थे. पूरे सेल के लिए डिजिटल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन (DPMS) का रखरखाव मैन्सीकॉम कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, के द्वारा किया जा रहा है जोकि बेंटले सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ‘एनपल्स’ सिस्टम पर आधारित है.

सेल का डिजिटल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन (DPMS) एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है, जोकि परियोजना प्रबंधन के योजना, निष्पादन, निगरानी और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने में मदद करता है. यह प्रणाली परियोजना गतिविधियों की संपूर्ण श्रृंखला को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाएगी. बीएसएल सहित सेल की सभी प्रमुख इकाइयों में डिजिटल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन (DPMS) के माध्यम से परियोजनाओं का मॉनिटरिंग किया जायेगा.
डिजिटल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन (DPMS) प्रणाली के द्वारा एकीकृत अनुमोदन प्रक्रियाएं,पारदर्शी निरीक्षण, केंद्रीकृत डेटा संग्रहण, सुव्यवस्थित विलंब विश्लेषण के साथ एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल एस-कर्व फीचर भी शामिल है जो समय के साथ प्रोजेक्ट की प्रगति को ट्रैक करता है.

Related posts

गलत बिजली बिल की समस्या का समाधान करें अधिकारी: एनोस एक्का

admin

बोकारो नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की  पहली  बैठक का आयोजन

admin

साँकी बरकाकाना के बीच पहाड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिरने के कारण राँची से पटना चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ने बदला मार्ग

admin

Leave a Comment