झारखण्ड राँची

डीएवी गाँधीनगर में सांसद कला महोत्सव का आयोजन

नितीश मिश्र

राँची (खबर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल गाँधीनगर में सांसद कला महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें दो हजार से अधिक छात्रों ने अपनी चित्रकला के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के साहस को अभिव्यक्ति दी।

मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज भारत की बेटियाँ दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती बनकर देश की रक्षा, आर्थिक प्रगति और ज्ञान के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल कर रही हैं। चयनित 50 पेंटिंग्स प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजी जाएँगी और सफल छात्रों को महामहोत्सव में आमंत्रित किया जाएगा।

प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने देशभक्ति को एकता की सबसे बड़ी शक्ति बताया। कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियाँ हुईं। संचालन शैलश्री और श्रेया पाण्डेय ने किया। कला शिक्षकों सहित विद्यालय परिवार की सक्रिय भूमिका से कार्यक्रम सफल रहा।

Related posts

उपायुक्त व एसएसपी के द्वारा धनबाद मंडल कारा में औचक छापेमारी की गई

admin

यज्ञ से संपूर्ण वातावरण शुद्ध और पवित्र होता है: सरस्वती जी महाराज

admin

पेटरवार में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख रुपये की लूट

admin

Leave a Comment