राँची : रांची में तीन दिवसीय डीएवी नेशनल गेम्स का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। 177 अंकों के साथ बिहार और सिक्किम जोन संयुक्त रूप से ओवरऑल चैंपियन बने, जबकि हरियाणा 107 अंकों के साथ दूसरे और झारखंड 91 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। हॉकी में हरियाणा ने अंडर-14 व अंडर-17 तथा पंजाब ने अंडर-19 वर्ग का खिताब जीता। हरियाणा के चिराग राणा अंडर-17 के बेस्ट एथलीट बने, वहीं हिमाचल के सूर्या ठाकुर अंडर-19 और अंडर-14 के सर्वश्रेष्ठ एथलीट रहे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने खेलों को अनुशासन और समानता का माध्यम बताया। कार्यक्रम में देशभर से आए 3000 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
