झारखण्ड बोकारो

डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में छात्र संसद चुनाव सम्पन्न, मनन श्रेष्ठ बने हेड बॉय

रतन कुमार सिन्हा, तेनुघाट

तेनुघाट (खबर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल, तेनुघाट में 4 जुलाई 2025 को छात्र संसद का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न हुआ। इस चुनाव का उद्देश्य छात्रों को संसदीय लोकतंत्र की प्रक्रिया से परिचित कराना और उनमें जिम्मेदारी व कर्तव्यबोध की भावना विकसित करना था।

विद्यालय के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने सामान्य मतदान प्रणाली के माध्यम से अपने प्रतिनिधियों का चयन किया। परिणामस्वरूप कक्षा 10वीं के मनन श्रेष्ठ को हेड बॉय, अभिषेक कुमार को स्पोर्ट्स कैप्टन, सचिदानंद कुमार को डिसीप्लीन कैप्टन, तथा कक्षा 12वीं की संस्कृति कुमारी को हेड गर्ल चुना गया।

5 जुलाई की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्तुति सिन्हा ने नवनिर्वाचित छात्रों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने छात्रों को उनके दायित्वों की याद दिलाते हुए नेतृत्व के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

इस पूरे आयोजन का सफल संचालन संस्कृत शिक्षक द्रविण कुमार कर, सीसीए इंचार्ज असगर अली तथा खेल शिक्षक सूरज कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।

Related posts

BSL NEWS: बीएसएल सीआरएम-3 के एचडीजीएल में बना नया रिकॉर्ड

admin

सौहार्द्र और समय प्रबंधन व्यवसाय की सफलता के प्रमुख सूत्र : जगदीप अहलूवालिया

admin

खुद को सीएम के सचिव विनय चौबे का पीए बता थानेदार को धमका रहा था, गिरफ्तार

admin

Leave a Comment