बोकारो (ख़बर आजतक) : शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर डीएवी सेक्टर-4 में “डांडिया विथ मदर” सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा तीन तक के बच्चों ने अपनी माताओं के साथ मनमोहक और लयबद्ध डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री एसके मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उन्होंने स्वागत भाषण में विद्यालय की सामाजिक और सांस्कृतिक पहल की महत्ता बताई और सभी बच्चों व माताओं का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में कक्षा तीन के बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि यूकेजी, कक्षा एक और दो के बच्चों ने क्रमशः ढ़ोलीरा, हंगामा हंगामा और गरबा गीतों पर रंगारंग नृत्य किया। डांडिया थामे बच्चे और माताएं आकर्षक परिधानों में रंग, ऊर्जा और उल्लास बिखेरते दिखाई दिए। शिक्षिकाओं की सहभागिता ने महोत्सव को और भी शानदार बनाया। अंत में प्राचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।