झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-4 में शिक्षकों की बैठक आयोजित, आगामी शैक्षणिक सत्र की रूपरेखा तैयार

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी सेक्टर-4 के विद्यालय प्रांगण में आज ग्रीष्मावकाश के समापन से पूर्व शिक्षण-प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हेतु शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय के आगामी कार्यक्रमों और सुगम संचालन के लिए रूपरेखा तैयार की गई।


विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाफल विद्यालय के लिए ऐतिहासिक रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से इसी समर्पण और सहयोग भावना के साथ कार्य करते हुए इस गौरव को बनाए रखने का आह्वान किया।
बैठक में एनईपी-2020 के निर्देशों के अनुरूप विद्यार्थियों से बेहतर तालमेल स्थापित करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्राथमिक, माध्यमिक एवं सीनियर सेकेंडरी वर्ग के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts

नदिया हिंदू उच्च विद्यालय का नाम बदले जाने के फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : अभिभावक संघ

admin

आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित, अधिवक्ता आशुतोष वर्मा हुए सुदेश के

admin

आर्ट ऑफ लिविंग बोकारो चैप्टर द्वारा सावन महोत्सव का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment