झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-4 में शिक्षकों की बैठक आयोजित, आगामी शैक्षणिक सत्र की रूपरेखा तैयार

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी सेक्टर-4 के विद्यालय प्रांगण में आज ग्रीष्मावकाश के समापन से पूर्व शिक्षण-प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हेतु शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय के आगामी कार्यक्रमों और सुगम संचालन के लिए रूपरेखा तैयार की गई।


विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाफल विद्यालय के लिए ऐतिहासिक रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से इसी समर्पण और सहयोग भावना के साथ कार्य करते हुए इस गौरव को बनाए रखने का आह्वान किया।
बैठक में एनईपी-2020 के निर्देशों के अनुरूप विद्यार्थियों से बेहतर तालमेल स्थापित करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्राथमिक, माध्यमिक एवं सीनियर सेकेंडरी वर्ग के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts

उत्साह व उमंग से भरपूर चिन्मय क्रीडोत्सव सोल्लास संम्पन्न,सभी हाउस के प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिया,468 अकों से वायु हाउस रहा विजयी

admin

सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए गिफ्ट मिल्क हुआ लॉन्च..

admin

धर्म/अधात्म: सरहूल पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति का बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment