झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-6 में अभिभावको के साथ इंटरेक्शन-कम-गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में सत्र 2023-24 के अभिभावक व शिक्षकों के साथ इंटरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन प्राचार्य बृज मोहन लाल दास व आगंतुक अभिभावक गण ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया । दीप प्रज्वलन के उपरांत डीएवी गान की प्रस्तुति हुई । आगत अतिथि व के सम्मान में झूमा चक्रवर्ती व अखिलेश कुमार के साथ स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति हुई ।

विज्ञापन

विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने इस कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ इंटरेक्शन कम गाइडेंस से संबंधित अनेक जानकारियां दी । प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने ने कहा कि दसवीं तक की पढ़ाई बोकारो इस्पात नगर में सबसे उत्तम डीएवी सेक्टर-6 में होती है । जहां के अनुभवी शिक्षक अपनी कर्मठता, उदारता व ईमानदारी के साथ विद्यार्थियों को पूर्ण तैयार करते हैं । आगे की पढ़ाई के लिए छात्रों के अपने बौद्धिक स्तर पर विभिन्न संकायों में प्रवेश करना चाहिए । प्रशिक्षित शिक्षकों के सहयोग से जेईई मेंस, एडवांस व नीट आदि की तैयारी कराई जाती है । इस विद्यालय में विज्ञान , कला व वाणिज्य विषयों की पढ़ाई हो रही है । विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों के द्वारा सभी विषयों की पुरी तैयारी कराई जाती है । विभिन्न फैकल्टी में भौतिक विज्ञान विभाग में गौतम नाग व विशाल मोदी द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है । इसी प्रकार गणित विषय के स्पेशलिस्ट शिक्षको में अमित आनंद द्वारा दी जाती है । रसायन व जीव विज्ञान में भी विद्यालय के अनुभवी शिक्षिकां जाह्नवी बनर्जी व ज्योतिवाला तथा सुनीता कुमारी द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है । इसी प्रकार कला संकाय में स्वरूप कुमार नाथ, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, मनोज कुमार मिश्रा व नेहा, वाणिज्य संकाय में भोलांचल स्वाइन, बीके झा कंप्यूटर में नागेन्द्र प्रसाद , खेल शिक्षण में प्रशांत कुमार, पेंटिंग में कुमार समरेश, व संगीत में अखिलेश मिश्र का आदि का पूर्ण सहयोग मिला ।

Related posts

सरला बिरला विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए दृढ़संकल्पित: प्रो गोपाल पाठक

admin

विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक संपन्न

admin

देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम में 4 किमी लंबी लाइन, सुबह 3 बजे खुला बाबा मन्दिर

admin

Leave a Comment