झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर- 6 में “ एक्टिविटी-कम-एक्सपेरीएन्सिअल लर्निंग वीक ” कार्यक्रम का आयोजन

स्कूल की परीक्षा खत्म होने के बाद भी समय का उचित उपयोग करने में सक्षम होंगे” : प्राचार्य बृज मोहन लाल दास

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो में “एक्टिविटी कम-एक्सपेरीएन्सिअल लर्निंग वीक” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | जिसमें विभिन्न थीम पर आधारित एक्टिविटी का आयोजन किया गया हैं| कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी तक को ग्रुप “ए” एवं कक्षा तीसरी से कक्षा छठी को “बी” ग्रुप में बांटा गया | कक्षा एलकेजी एवं यूकेजी में शिक्षिका भावना घले ने “नेम ऑफ वीक” कक्षा 1 में पुतुल मंडल ने” शब्दों का खेल “ तथा कक्षा 2 में झूमा चक्रवर्ती ने “डांस एक्टिविटी” कराया | ग्रुप “बी”में कक्षा तीसरी से लेकर कक्षा छठी के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | इस दौरान विद्यालय के कला शिक्षक कुमार समरेश के सहयोग से ‘ड्राइंग एंड पेंटिंग विथ हेल्प ऑफ शेप” एक्टिविटी में बच्चों को डिफरेंट शेप की हेल्प से पिक्चर ड्रा करना सीखाया गया| बच्चों ने भी विभिन्न जीव जन्तु एवं प्रकृति के दृश्य को बनाया | संस्कृत शिक्षक बीएसझा ने बच्चो को संस्कृतभाषा में शुद्ध-शुद्ध उच्चारण करवाया | बच्चों ने विभिन्न मॉडल द्वारा फलों एवं सब्जियों के नाम व अपना परिचय दिया | साइंस ऐक्टिविटी में माधवी झा के सहयोग से बच्चों को हेल्थी फ़ूड हैबिट द्वारा भोजन के पोषक विभिन्न तत्वों के बारे में जाना । गणित ऐक्टिविटी द्वारा शिक्षिका स्वाति ने “पेरिमीटर एंड एरिया” को बड़े ही रोचक ढंग से बताया | एक्टिविटी में सभी बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने कहा ‘एक्टिविटी कम एक्सपेरीएन्सिल लर्निंग’ कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के भीतर की प्रतिभाओं को उजागर करना है, इस वीक विभिन्न एक्टिविटी के माध्यम से बच्चे अपने अनुभवो द्वारा सीखे हुए ज्ञान को बताएँगे | स्कूल की परीक्षा खत्म होने के बाद भी समय का उचित उपयोग करने में सक्षम होंगे |

Related posts

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर पूछा खरकई डैम परियोजना बंद करने का कारण

Nitesh Verma

मुख्यमंत्री से झारखंड खीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था संघ एवं झारखण्ड अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर समन्वय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने किया मुलाकात

Nitesh Verma

मनुष्य स्वयं परमात्मा का अंश है -स्वामी संयुक्तानंद सरस्वती।

Nitesh Verma

Leave a Comment