खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर 6 में क्वीज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन को प्रथम स्थान मिलाl

बोकारो (ख़बर आजतक): डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में अंतर सदनीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l विद्यालय के चारों सदन दयानंद सदन, श्रद्धानंद सदन, विवेकानंद सदन व हंसराज सदन के छात्रों ने क्वीज प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l क्वीज प्रतियोगिता में छठी से लेकर दशवी तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया l बौद्धिक क्षमता को विकसित करने के लिए विद्यालय में समय-समय पर इस तरह का आयोजन किया जाता है l क्वीज प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका आभा कुमारी ने किया lविद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने कहा क्वीज में भाग लेने से स्मरण शक्ति का विकास व ज्ञान में वृद्धि होती है l विवेकानंद सदन को प्रथम स्थान, दयानन्द सदन को द्वितीय स्थान, हंसराज सदन को तृतीय स्थान मिला l प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम अरका सामनता , हरशीकेश राज , सिद्धार्थ सारथी, सोहम भार व बृषभ सिंह हैं l द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दयानन्द सदन के विद्यार्थियों में हिमांक पाठक, सोहम गाइन, शशांक वैभव , अमृत कार्तिकेय व प्रियांशु पाठक हैं l इस कार्यक्रम में समय प्रबंधन में सहयोग देने हेतु मनीषा सहाय, श्याम भूषण श्रीवास्तव, नागेंद्र प्रसाद, प्रशांत कुमार, ज्योति वाला रूबी कुमारी, स्वाति, विद्यासागर झा , स्वरूप कुमार नाथ आदि शिक्षकों का सहयोग मिला l

जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए कार्टून मेकिंग प्रतियोगिता दो वर्गों में हुई| ग्रुप-अ में कक्षा 1 से 2 तक तथा ग्रुप-बी में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित हुई| ग्रुप-अ में प्रिंस कुमार प्रथम, कौस्तुभ द्वितीय, शशांक कुमार को तीसरा स्थान मिला, इसी प्रकार ग्रुप-बी में मानसी कुमारी प्रथम, अनुप्रिया को द्वितीय, तथा खुशी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ|

Related posts

जनता के विश्वास और उम्मीद को जीतना हमारा लक्ष्य : जितेन्द्र सिंह

Nitesh Verma

पेटरवार : युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त….

Nitesh Verma

नितेश लोहरा के परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी शीघ्र दें राज्य सरकार: बबलू मुण्डा

Nitesh Verma

Leave a Comment