झारखण्ड बोकारो

डीएवी  सेक्टर-6 में महान् शिक्षाविद महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनाई गई ।

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनाई गई । विद्यालय के प्राचार्य एस.के. मिश्र ने महात्मा नारायण दास ग्रोवर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए । विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों ने भी महात्मा नारायण दास ग्रोवर  जी  के चित्र पर माल्यार्पण किया ।भारत के महान शिक्षाविद नारायण दास ग्रोवर थे । वे  आर्य समाज के कार्यकर्ता भी थे।डीएवी आंदोलन में प्रमुख भूमिका उन्होंने निभाई । उन्होंने अपना सारा  जीवन डीएवी पब्लिक स्कूलों के विकास में समर्पित कर दिया। विद्यालय परिसर में पुण्यतिथि के अवसर पर  विधिवत ढंग से हवन यज्ञ का कार्यक्रम सम्पादित  किया। महात्मा नारायण  दास ग्रोवर जी  के  पुण्यतिथि के अवसर पर कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं ने भी  हवन यज्ञ में भाग लिया। महात्मा नारायण दास ग्रोवर ने डीएवी मैनेजिंग कमेटी के उपाध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया ।हजारों अपेक्षित गरीब लोगों के लिए महात्मा नारायण दास  ग्रोवर ने रांची के खूंटी में नेत्रालय की स्थापना की ।जहां पर मुफ्त में लोगों का इलाज हो सके ।महात्मा नारायण दास ने बिहार , बंगाल , उड़ीसा और झारखंड के रिमोट  क्षेत्रों में 200 से अधिक विद्यालयों की स्थापना की।उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हमें सीखना चाहिए । सादा जीवन उच्च विचार उनका आदर्श था ।दलितों  ,पिछड़ों एवं शिक्षा से वंचित आदिवासी बच्चों के प्रति उनका विशेष लगाव था । उन्होंने भूकंप ,बाढ , सुनामी आदि क्षेत्रों में भी काफी सहयोग प्रदान किया ।उन्होंने नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई डीएवी स्कूलों में लड़कियों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की । विद्यालय के प्राचार्य एस के मिश्र ने कहा कि महात्मा नारायण दास ग्रोवर  एक कर्मठ योगी थे। उन्होंने लोगों को कर्म करने की सीख दी ।वे सादगी के प्रतिमूर्ति थे ।उनके बताए मार्ग पर चलकर हम सभी लोगों को राष्ट्र की सेवा में पूर्ण सहयोग प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के सारे शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे

Related posts

डाक विभाग हमें संचार से सस्ता साधन उपलब्ध कराता है: डॉ दीपाली पराशर

admin

आरयू के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में विभिन्न शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अभाविप ILS इकाई द्वारा परिसर में तालाबंदी कर किया कुलपति का घेराव

admin

भीषण सडक हादसे में घायल हुए झारखण्ड के उभरते क्रिकेटर रॉबिन मिंज….

admin

Leave a Comment