गोमिया झारखण्ड बोकारो

डीएवी स्वांग में रन फॉर फन मैराथन का सफल आयोजन

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में ‘रन फॉर डी ए वी’ के बैनर के साथ ‘मिनी मैराथन’ का आयोजन किया गया। पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवम् ‘ जय जवान जय किसान’ का नारा देने वाले श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें शत- शत नमन करते हुए डी ए वी स्वांग के शिक्षकों एवम् विद्यार्थियों के द्वारा ‘रन फॉर फन’ मैराथन निकाला गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डी बनर्जी ने अपने संदेश में कहा कि विश्व शांति, सद्भावना, सेवा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मिनी मैराथन’ का आयोजन किया है। विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इस तरह के सामाजिक कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए तथा इसके प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को तंबाकू- मुक्त रहने की शपथ दिलाई

तथा समाज को इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए सभी को जागरूक रहने और करने की बात कही। प्राचार्या ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को विद्यालय- परिसर एवं विद्यालय के बाहर साफ- सफाई पर भी लोगों को जागरूक करने की बात कही।स्वच्छता से शरीर और मन स्वस्थ एवं शांत रहता है, साथ ही हम चरित्रवान बनते हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाऍं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

हड़ताली कर्मियों की जायज़ माँगो को पुरा करे राज्य सरकार : कुमार अमित

admin

धमकी देकर वसूली करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

admin

झरियाबाजार, बाईपास रोड व कोयरीबांध की सुरक्षा पर आंच नहीं आनी चाहिए: पूर्णिमा नीरज सिंह

admin

Leave a Comment