गोमिया झारखण्ड बोकारो

डीएवी स्वांग में सीए बनी पूर्व छात्रा स्वेता ओझा का सम्मान

प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में सोमवार को विद्यालय की पूर्व छात्रा स्वेता ओझा को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने उन्हें मिठाई खिलाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर बधाई दी।

स्वांग निवासी संतोष ओझा की पुत्री स्वेता ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ अपने विद्यालय, बल्कि पूरे बेरमो कोयलांचल का नाम रोशन किया है। स्वेता ने कक्षा 7वीं से 12वीं तक की शिक्षा डीएवी स्वांग से प्राप्त की थी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डी. बनर्जी ने स्वेता को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया और उनके पिता को सम्मानस्वरूप साल भेंट किया। उन्होंने कहा कि स्वेता की यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी। प्राचार्या ने स्वेता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

हार के बाद भी जनसेवा में जुटे पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो
आंतों गांव में ट्रांसफार्मर लगाकर की बिजली बहाली, ग्रामीणों में खुशी की लहर

admin

बोकारो : वेदांता ईएसएल के ईपीएल 10 में दिखा क्रिकेट का जोश

admin

खराब चापाकल व हैंडवॉश की समस्या जल्द सुलझाने का निर्देश, बीडीओ ने की पंचायत मुखियाओं के साथ बैठक

admin

Leave a Comment