झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी-6 के बैडमिंटन खेल में बालक वर्ग में दयानंद सदन और बालिका वर्ग में हंसराज सदन प्रथम रहा|

आज दिनांक 4 नवंबर 2023 को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में सी.सी.ए के तहत वरीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बैडमिंटन मैच का फाइनल मैच खेला गया । जिस मैच में बालक वर्ग से दयानंद सदन के अर्णव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी मैच में बालक वर्ग में वैभव भट्टाचार्य विवेकानंद सदन ने द्वितीय स्थान तथा ओम कुमार विवेकानंद सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुनः बालिका वर्ग में बैडमिंटन खेल का आयोजन हुआ ।जिसमें कक्षा आठवीं की आराध्या आदर्श हंसराज सदन ने प्रथम ,विवेकानंद सदन की श्रेया बी प्रीतम ने द्वितीय व विवेकानंद सदन की रिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति विशेष उत्साह देखा गया।बालक वर्ग और बालिका वर्ग के विद्यार्थियों ने कठिन मशक्कत के साथ फाइनल में पहुंचकर अपना स्थान दर्ज किया । विद्यालय के प्रभारी नागेंद्र प्रसाद ने विजेता टीम को बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि खेल से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का गुण विकसित होता है ।अतः विद्यार्थियों को खेल में विशेष रुचि रखनी चाहिए ।खेल शिक्षक प्रशांत कुमार के दिशा निर्देश में बालक वर्ग और बालिका वर्ग के विद्यार्थियों ने बैडमिंटन खेल को बखूबी ढंग से खेला।छात्रों में काफी उत्साह देखा गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के सभी छात्र क्रीड़ा मैदान में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में किरण, आभा, रूपा कुमारी, नीलम झा ,स्वाति, बाल शेखर झा, विद्यासागर झा, अखिलेश कुमार, मनीषा अश्विनी सहाय, ज्योति वाला व श्याम भूषण श्रीवास्तव मौजूद थे ।

Related posts

भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओ ने थामा जाप का दामन

admin

पंडरा कृषि बाजार की स्थिति नारकीय, सभी अधिकारी अपने आप में हैं मस्त : संजय माहूरी

admin

पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को जमीन घोटाले मामले से हुए बरी

admin

Leave a Comment