झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी -6 ‘डेकोरेटिव कट आउट प्रतियोगिता ‘ में हंसराज सदन प्रथम व विवेकानंद सदन द्वितीय स्थान पर रहे

बोकारो : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में अंत:सदनीय ‘डेकोरेटिव कट आउट प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया l जिसमें चारों सदन विवेकानंद सदन,हंसराज सदन, श्रद्धानन्द सदन और दयानंद सदन के बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया l प्रतियोगिता में हंसराज सदन 47 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे,जबकि विवेकानंद सदन 45 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे l 43 अंकों के साथ दयानंद सदन तीसरे स्थान पर रहे जबकि 37 अंकों के साथ श्रद्धानंद सदन चौथे स्थान पर रहे ल

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए बहुत ही सुंदर- सुंदर आकृतियाँ बनाई l श्रद्धानंद सदन के बच्चों ने सुंदर जोड़े में सफेद मयूर बनाया, वहीं दयानन्द सदन के बच्चों ने ‘गोल्डेन स्तम्भ’ व हंसराज सदन के बच्चों ने ‘सिल्वर स्तम्भ ‘तथा विवेकानंद सदन के बच्चों ने पारम्परिक परिधान में राजस्थानी नृत्य करते महिला- पुरुष को बनाया l सभी जोड़े एक से बढ़ कर एक बनाये गए थे l इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके भविष्य की मंगलकामना की l उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधि में भाग लेने से बच्चों में सोच,विचार का विकास होता ही है साथ ही उनमें अभिव्यक्ति क्षमता में भी वृद्धि होती हैl इस अवसर पर सभी सदनों के छात्र छात्राएँ व शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे l

Related posts

112 students of DPS Bokaro shine in Sanskrit Olympiad including 7 International Toppers

admin

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर गिरा ट्रेलर

admin

स्वच्छता अभियान हमारे दैनिक दिनचर्या में शामिल होना आवश्यक: तपन कुमार शांडिल्य

admin

Leave a Comment