झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी-6 बोकारो की अंतर सदनीय अंग्रेजी सुलेख लेखन प्रतियोगिता में दयानंद सदन व हंसराज सदन विजेता बने

बौद्धिक क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है : प्राचार्या

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप के अंतर्गतसुलेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदन दयानंद सदन, विवेकानंद सदन, हंसराज सदन तथा श्रद्धानंद सदन के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें ग्रुप -अ कक्षा पहली से लेकर कक्षा दूसरी तक के लिए तथा ग्रुप -ब तीसरी से पांचवी तक के बच्चों के लिए अंग्रेजी सुलेख लेखन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया,

जिसमें बच्चों को एक अनुच्छेद को सुंदर लेखन शैली में लिखना था। इस प्रतियोगिता में ग्रुप अ मेंअविनाश रजवार, दयानंद सदन से व शिवांजय सिंह ,हंसराज सदन से प्रथम स्थान पर, प्रिया रजवार, हंसराज सदन से द्वितीय स्थान तथा ऋतिक कुमार दयानंद सदन से तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप -ब में आदर्शी राजे , हंसराज सदन से प्रथम , रिचा मुर्मू, दयानंद सदन से द्वितीय एवम हिमांशु शेखर झा, श्रद्धानन्द सदन से तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा सिंह ने सभी विजेता छात्र छात्राओं को बधाई दी और कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में जीतने से ज्यादा जरूरी है उस प्रतियोगिता में भाग लेना। इस प्रकार के प्रतियोगिता के आयोजन करने से बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास तो होता ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास का भी विकास होता है। छात्रों को अपनी लेखन प्रतिभा को व्यक्त करने का अवसर मिलता है। ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में लेखन कौशल का विकास करना है। शुद्ध एवं सुंदर लेखन शिक्षा ग्रहण करने की नींव होती है। शुद्ध रूप से बोलकर उसे शुद्ध रूप में लिखने से बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। निर्णायक मण्डल में शिक्षिका सोनिया व ममता कुमारी थी । इस अवसर पर रूबी यादव, सरोज सिंह, रूपा सिंह, किरण सिंह , आभा कुमारी भावना घले, अराधाना, कुमार समरेश, झूमा चक्रवर्ती रूबी कुमारी सहित सभी शिक्षक एवम शिक्षिकाएँ उपस्थित थे ।

Related posts

समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह
का समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

Nitesh Verma

जुगसलाई विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, विभिन्न दलों के नेताओं ने थामा आजसू का दामन

Nitesh Verma

Leave a Comment