झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी-6 में “अभिभावक-प्राचार्य-शिक्षक वर्कशॉप अंकुरम्” का आयोजन

अभिभावक नए-नए तकनीको का उपयोग कर घर पर ही बच्चों में पढ़ने के लिए रूचि उत्पन्न कर सकते है : अनुराधा सिंह, प्राचार्या

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो में अभिभावक-प्राचार्य-शिक्षक वर्कशॉप अंकुरम् कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस अवसर पर बाल वाटिका-I, II, III व कक्षा पहली तथा दूसरी के अभिभावक बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे l कार्यशाला का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलन व वैदिक मंत्रो से हुई l इस कार्यशाला में विद्यालय की प्राचार्या व रिशोर्स पर्सन अनुराधा सिंह ने कहा कि आज अभिभावक घर पर ही नई नई शिक्षण सामग्री बनाकर उन्हे पठन पाठन हेतु रुचि उत्पन कर सकते हैं।

बच्चे खेल खेल के माध्यम से बहुत कुछ सीखते हैं तथा अपने अनुभवों को समूह में साझा करते हैं। विद्यालय में बच्चों के लिए पठन कौशल, वाचन कौशल, श्रवण कौशल व लेखन कौशल के नई नई शिक्षण तकनीकि का उपयोग करते हैं। इस अवसर पर शिक्षिका आराधना ने अंग्रेजी के शुद्ध शुद्ध उच्चारण के सरल विधियों की जानकारी दी, सोनिया ने पहाड़ा का सरल तरीका बताया भावना घले ने पपेट शो तथा रूबी यादव ने एक्शन वर्ड को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बताया l कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप संवारने में स्वरूप नाथ, विभा झा, विद्यासागर व तकनीकि विशेषज्ञ श्याम भूषण श्रीवास्तव का पूर्ण सहयोग मिला। मंच संचालन भावना घाले ने किया l शांति पाठ द्वारा कार्यशाला का समापन हुआ l

Related posts

मनरखन महतो बीएड महाविद्यालय में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

admin

अन्तर सदन फुटबॉल प्रतियोगिता में पृथ्वी अग्नि एवं जल सदन बना विजेता।

admin

राँची : ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप, ओबीसी आरक्षण को लेकर आजसू ने सरकार को घेरा

admin

Leave a Comment