लम्बी व ऊंची कूद में डीएवी 6 की अंशु भारती तथा डीएवी ललपनिया के राजन राज ने बनाया रिकॉर्ड
बोकारो (ख़बर आजतक) : बुधवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में चार दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स 2024 क्लस्टर लेवल एथलेटिक्स मीट -2024 प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमे विभिन्न विद्यालयों से आए एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड बनाये। लंबी कूद में डीएवी 6 की अंशु भारती 3.50 मीटर लंबी कूद कर तथा डीएवी ललपनिया के राजन राज ने 1.55 मीटर ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाये । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन करने का उदेश्य छात्रों में आत्मविश्वास को जगाना, उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और उनके भीतर प्रतिस्पर्धा की भावना को जगाने के लिए प्रेरित करना है। विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम की शुरूआत डीएवी गान एवं वैदिक मंत्रों से किया गया। इस अवसर पर डीएवी झारखंड जोन जी के असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर विपिन राय ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आकाश कुमार सिन्हा प्राचार्य, डीएवी ललपनिया , डोलन चंपा प्राचार्या डीएवी स्वांग,सत्येंद्र कुमार प्राचार्य डीएवी ढोरी, पी. के. पाल, प्राचार्य- डीएवी दुग्दा, मौसमी मल्लिक योगेंद्र प्रताप, नागेंद प्रसाद, विभिन्न विद्यालयों से आए कोच, मैनेजर खेल शिक्षक तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका सभी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनीषा सहाय, भावना घले एवं रूबी यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन गौतम सिंह ने किया। प्रतियोगिता में अंडर -19 बालिका वर्ग 400 मीटर निशा कुमारी इस्पात विद्यालय -2 प्रथम किरण कुमारी डीएवी ढोरी द्वितीय, मुन्नी कुमारी डीएवी स्वांग तृतीय स्थान, अंडर -17 आयशा हेंब्रम स्वांग प्रथम, गोरी कुमारी डीएवी इस्पात विद्यालय -2 द्वितीय, प्राणवी गुप्ता ढोरी तृतीय स्थान, अंडर-14 सोनाली कुमारी डीएवी ढोरी प्रथम लक्ष्मी कुमारी डीएवी इस्पात विद्यालय- 2 द्वितीय, देवांशी कुमारी डीएवी दुग्दा तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में लक्की यादव कथारा प्रथम, सुदर्शन ललपनिया द्वितीय, ऋषि कुमार दुग्दा, तृतीय स्थान, अंडर -17 कनीश कुमार दुग्दा प्रथम शुभम् कुमार कथारा द्वितीय, रोहित डीएवी सेक्टर 6 तृतीय, अंडर- 19 संजय मोदी कथारा प्रथम, शिव भंडारी ललपनिया द्वितीय अंकित कुमार , डीएवी स्वांग तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो अंडर -17 बालक वर्ग महेंद्र राय दुग्दा प्रथम, रेहान राजा डीएवी स्वांग द्वितीय, मुन्ना कुमार डीएवी इस्पात विद्यालय- 2 तृतीय, अंडर 19 यश कुमार वर्मा स्वांग प्रथम, पंकज कुमार यादव कथारा द्वितीय, अमित कुमार ढोरी तृतीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग अंडर 17 पलक सिंह डीएवी इस्पात विद्यालय प्रथम, अदिति रानी स्वांग द्वितीय, सलोनी सिंह दुग्दा तृतीय स्थान पर, अंडर 19 मुन्नी कुमारी डीएवी स्वांग प्रथम, आशिका कुमारी डीएवी इस्पात विद्यालय 2 द्वितीय सलोनी कुमारी डीएवी कथारा तृतीय स्थान पर रहे। 4×100 मीटर रिले रेस में अंडर-14 दुग्दा प्रथम कथारा द्वितीय तथा ललपनिया तृतीय अंडर- 19 डीएवी ललपनिया प्रथम डीएवी कथा रा द्वितीय डीएवी इस्पात विद्यालय तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंडर-14 डीएवी कथारा, प्रथम डीएवी ढोरी द्वितीय, डीएवी दुग्दा तृतीय, अंडर -19 डीएवी कथारा प्रथम, डीएवी ढोरी द्वितीय, डीएवी इस्पात विद्यालय -2 तृतीय स्थान पर रहे।अंडर-17 डीएवी स्वांग प्रथम, डीएवी कथा रा द्वितीय डीएवी- 6 तृतीय स्थान पर रहे । अंडर-17 बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ में कुमकुम डीएवी स्वांग प्रथम, अदिति डीएवी कथारा, मुस्कान डीएवी ललपनिया तृतीय, अंडर- 19 अदिति कथारा प्रथम संध्या डीएवी इस्पात विद्यालय- 8 द्वितीय, पूर्वी डीएवी स्वांग तृतीय स्थान पर रहे।अंडर- 17 बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ ऋतिक सोनी डीएवी इस्पात विद्यालय- 2 प्रथम, सागर कुमार डीएवी ढोरी द्वितीय रौशन कुमार डीएवी -6 तृतीय स्थान, अंडर -19 शिवम कुमार डीएवी ढोरी प्रथम, आकाश कुमार डीएवी इस्पात विद्यालय 2 द्वितीय तथा मोहम्मद इलताफ अली डीएवी कथारा तृतीय स्थान पर रहे।