विद्यालय के हेड बॉय अक्षत व हेड गर्ल अदिति, डिप्टी हेड बॉय अभय व डिप्टी हेड गर्ल वैष्णवी बनी
बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो के प्रांगण में छात्र परिषद द्वारा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में विद्यालय के चारों सदन श्रद्धानंद सदन , दयानन्द सदन, हंस राज सदन व विवेकानंद सदन के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।इस अवसर पर चुने हुए छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी ढंग से निभाने का का प्रण लियाl 2024-25 के चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई l विद्यालय के हेड बॉय के रूप में अक्षत व हेड गर्ल के रूप में अदिति का चयन हुआ l
डिप्टी हेड बॉय के रूप में अभय व डिप्टी हेड गर्ल के रूप में वैष्णवी चयन हुआ l वरीय वर्ग में दयानन्द सदन के कप्तान अमृत कार्तिकेय, उप कप्तान तृषा सहाय, सांस्कृतिक कप्तान श्रेयशी, खेल कूद कप्तान शशांक व अन्य सहयोगी सदस्यों कप्तान के साथ शपथ ली l कनीय वर्ग के छात्रों में दयानन्द सदन के प्रतीक, उप कप्तान रोहन कुमार, सांस्कृतिक कप्तान प्रियांशु कुमार, खेल कूद कप्तान आर्यन कुमार व अन्य सहयोगी सदस्य ने शपथ ली l हंस राज सदन के विद्यार्थियों में कप्तान आदिल अंसारी ,उप कप्तान आराध्या आदर्श, सांस्कृतिक कप्तान आदित्य सिन्हा , खेलकूद कप्तान रोहित यादव वअन्य सहयोगी सदस्यों ने शपथ ली l कनीय वर्ग के विद्यार्थियों में कप्तान नितिक प्रसाद , उपकप्तान अमन कुमार रजक, सांस्कृतिक कप्तान आदर्शी राजे, खेल कूद कप्तान शिवम् राज व अन्य सदस्यों ने शपथ ली l वरीय वर्ग विवेकानंद सदन के विद्यार्थियों में कप्तान मान्यता आर्यन , उप कप्तान जया बी प्रीतम, सांस्कृतिक कप्तान इंदिरा जान्हवी , खेल कूद कप्तान वैभव भट्टचार्य व अन्य सहयोगी सदस्य ने शपथ ली l कनीय वर्ग में कप्तान आर्यन कुमार, उप कप्तान हर्ष गौतम, सांस्कृतिक कप्तान शताक्षी झा, खेल कूद कप्तान वेदांत सिंह व अन्य सहयोगी सदस्यों ने शपथ ली l श्रद्धांनंद सदन के विद्यार्थियों में कप्तान आदित्य राज, उप कप्तान वाणी श्री , सांस्कृतिक कप्तान रिया कुमारी खेलकूद कप्तान रौशन कुमार व अन्य सहयोगी सदस्यों ने शपथ ली l कनीय वर्ग में कप्तान रिया कुमारी उप कप्तान वाणी सिंह, सांस्कृतिक कप्तान अश्विनी, खेल कूद कप्तान अजीत राज व अन्य सदस्यों ने ली। ये छात्र राष्ट्र की सेवा में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे l इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को बैच देकर सम्मानित किया तथा कहा कि गौतम बुद्ध और महात्मा गाँधी के दर्शन को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे. विद्यालय के इन विद्यार्थियों में सहयोग के भाव, समर्पण, सेवा, संयम व अनुशासन का गुण नेतृत्व क्षमता के द्वारा प्राप्त होता हैlमौके पर विभिन्न गतिविधियो में उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्य क्रम में सभी शिक्षकगण मौजूद थे