धैर्य, एकाग्रता और शांत चित्त के साथ अच्छा इंसान बनना सिखाता है योग : अर्जुन अवार्डी भागीरथ समाई
बोकारो (ख़बर आजतक) : जिस प्रकार छोटी उम्र से ही बच्चों को हम चलना सिखाते हैं, उसी प्रकार शुरुआत ही उन्हें योग भी सिखाना चाहिए। योग तन-मन और आत्मा को जोड़ने के साथ-साथ शुरुआत से ही धैर्यवान, एकाग्रचित्त, क्रोधमुक्त और शांत स्वभाव के साथ एक अच्छा इंसान बनना सिखाता है। योग से माध्यम से ही परिवार, समाज, देश और समस्त विश्व में शांति एवं सद्भावना की स्थापना हम कर सकते हैं। इसके लिए बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी योग को अपनाएं।
यह कहना है देश के नामचीन निशानेबाज विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित अर्जुन अवार्डी कैप्टन भागीरथ समाई का। वे रविवार को डीपीएस बोकारो में आयोजित छठी झारखंड राज्य योगासना स्पोर्ट चैंपियनशिप के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। वर्ष 1977 से 1997 तक शूटिंग में भारत का तिरंगा विश्वपटल पर लहराने वाले पूर्व ओलंपियन कैप्टन समाई ने जीवन में योग और खेल की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। बताया कि खेल हमें ईमानदारी और अपने कर्तव्य प्रति निष्ठा सिखाता है। उन्होंने बच्चों को जीवन में एक लक्ष्य तय करने की प्रेरणा की और कहा कि उस लक्ष्य को पाने के लिए समर्पण, लगन और अनुशासन जरूरी है। उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता व शिक्षकों का सदैव सम्मान करने तथा मोबाइल की लत छोड़ अच्छी किताबें पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। कैप्टन समाई ने शिक्षा-जगत में डीपीएस बोकारो की अहमियत पर चर्चा करते हुए इस विराट आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी।

इसके पूर्व, समारोह के मुख्य अतिथि कैप्टन समाई सहित योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी, योगासना भारत की ओर से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षिका बिहार योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन की सचिव डॉ. रानी कुमारी, एसोसिएशन की झारखंड इकाई की सलाहकार एवं पू.सिंहभूम अध्यक्ष श्रीमती सुधा, बोकारो योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार, एसोसिएशन के झारखंड महासचिव चंदू कुमार, पूर्व सचिव एवं वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य विपिन पांडेय, संयुक्त सचिव मलय डे, रांची योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के सचिव डॉ. सुरजीत घोषाल, तकनीकी प्रमुख प्रह्लाद भगत सहित सभी पदाधिकारियों एवं तकनीकी दल के सदस्यों का पौधा व पुष्प से स्वागत किया। सुरीले स्वागत गान के बाद योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में छह वर्ष पूर्व शुरू की गई योग क्रीड़ा की मुहिम को मुकाम तक पहुंचाने की यात्रा और इस दिशा में एसोसिएशन की बोकारो इकाई के अध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार के सहयोग को अहम बताया। इसी बीच महात्मा बुद्ध के आदर्शों पर आधारित मनभावन नृत्य से विद्यार्थियों ने शांति, सद्भावना एवं अहिंसा का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के पदाधिकारियों एवं तकनीकी दल के सदस्यों को स्मृति फलक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद श्रेणीवार विभिन्न स्पर्द्धाओं के सफल प्रतिभागी पुरस्कृृत किए गए। प्रतियोगिता के सभी आयुवर्गों और श्रेणियों में समेकित रूप से बेहतर प्रदर्शन के आधार पर रांची को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिला। रांची के खिलाड़ियों ने कुल 20 स्वर्ण पदक जीते। दूसरे स्थान पर 16 स्वर्ण के साथ पूर्वी सिंहभूम की टीम रही और लातेहार 12 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहा। अतिथियों ने उन्हें ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस क्रम में मेजबान बोकारो जिला योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार ने मुख्य अतिथि कैप्टन समाई को शॉल से अलंकृत किया तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। अंत में एसोसिएशन के बोकारो उपाध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के वरीय उप प्राचार्य अंजनी भूषण ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के बोकारो सचिव, प्रतियोगिता निर्देशक एवं डीपीएस बोकारो के क्रीड़ा शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह के साथ-साथ छात्र प्रिशु आनंद डे, छात्रा आइवी दास और गार्गी शर्मा ने किया।समापन राष्ट्रगान से हुआ। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता के क्रम में लगातार तीन दिनों डीपीएस बोकारो का पूरा परिसर योगमय बना रहा। राज्य के 14 जिलों से आए 300 से अधिक प्रतिभागियों ने योगकला में जमकर अपने हुनर दिखाए तथा सबकी भरपूर सराहना बटोरी। तीन-तीन जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद राज्य स्तर का यह सफल आयोजन विद्यालय की उपलब्धियों में एक अहम कड़ी साबित हुई।