झारखण्ड राँची शिक्षा

डीपीएस राँची के विद्यार्थियों का जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिला स्तरीय कला उत्सव 2023 का आयोजन 10 एवं 11 अक्टूबर को दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 50 विद्यालयों के 300 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अपनी उत्कृष्ट कला एवं कौशल का प्रदर्शन करते हुए डीपीएस राँची के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराया एवं विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।

इस दौरान शाइना गुप्ता (कक्षा XII) ने टू-डी पेंटिंग प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) में प्रथम पुरस्कार एवं वेद वत्सल (कक्षा XI) ने टू-डी पेंटिंग प्रतियोगिता (बालक वर्ग) में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। एकल नाटक प्रतियोगिता में श्रेयोशी गांगुली (कक्षा XII) ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। 3-डी पेंटिंग प्रतियोगिता में आदित्य (कक्षा IX) को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ एवं टॉय-मेकिंग प्रतियोगिता में अर्चित (कक्षा IX) ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया।

वहीं, एकल नृत्य प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) में तनीषा कुमार (कक्षा XI) को द्वितीय पुरस्कार, एकल गायन प्रतियोगिता (बालक वर्ग) में दीपांशु नेगी (कक्षा XI) ने द्वितीय पुरस्कार एवं आदर्श झा (कक्षा X) ने इंस्ट्रुमेंटल प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

शाइना गुप्ता, श्रेयोशी गांगुली,आदित्य एवं अर्चित का चयन राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए हो गया है। राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन इसी माह किया जाएगा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी एवं राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

प्रोफेशनल टैक्स में निबंधन के दौरान होने वाली कठिनाईयों कोलेकर वाणिज्यकर आयुक्त से मिला झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल

admin

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने किया अध्यापक संघ के सदस्यों को सम्मानित

admin

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के चौथे दिन एग्यारकुंड उत्तर पंचायत सचिवालय में आयोजित किया गया सम्मान समारोह

admin

Leave a Comment