राँची

डॉ आशा लकड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर व्यक्त किया शोक

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह राँची की महापौर डॉ. आशा लकड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माँ के निधन से किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता आ जाती है, जिसकी भरपाई असंभव है। माँ का आंचल वात्सल्य से भरा होता है। माँ की गोद में सिर रखते ही सभी दुख-दर्द दूर हो जाते है। माँ की कमी का अहसास एक पुत्र ही समझ सकता है। ईश्वर प्रधानमंत्री को यह दु:ख सहने कि शक्ति प्रदान करें।

Related posts

केन्द्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने CMPDI में 5जी यूज केस टेस्ट लैब का उद्घाटन किया

admin

शिक्षाविद डॉ जया चौहान बनीं डीपीएस राँची की प्राचार्या

admin

सामाजिक विषयों पर व्यापक चिंतन की जरूरत : सुदेश

admin

Leave a Comment