बोकारो में वार्षिक आमसभा के दौरान लिया गया सर्वसम्मत निर्णय, भावी रूपरेखा भी तय
बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार को योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड का मुख्य संरक्षक बनाया गया है। वर्ल्ड योगासना एवं योगासना भारत के महासचिव डॉ. जयदीप आर्या के निर्देशन में आयोजित एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। बोकारो की धरती से योग को क्रीड़ा का स्वरूप देकर जागरुकता का नया अलख जगाने तथा तीन-तीन जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के ऐतिहासिक आयोजन में डॉ. गंगवार की केंद्रीय भूमिका को सभी ने मुक्तकंठ से सराहा। डॉ. आर्या से लेकर एसोसिएशन की झारखंड इकाई के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों तक ने इसे प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय बताया तथा करतल ध्वनि से उक्त निर्णय का स्वागत किया। वहीं, अपने उद्गार में डॉ. गंगवार ने मुख्य संरक्षक की जिम्मेदारी दिए जाने पर एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही, कहा कि जिस विश्वास एवं आशा के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है, उस पर खरा उतरने में वह अपनी ओर से कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने सांगठनिक सशक्तीकरण तथा योग के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार में इसी प्रकार आगे भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। सांगठनिक कार्यों के सुचारू संचालन के लिए उन्होंने पारदर्शिता पर भी बल दिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए झारखंड इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने डीपीएस बोकारो में छठी झारखंंड राज्य योगासना क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल व सुचारू आयोजन के लिए डॉ. गंगवार सहित सभी सहयोगियों को बधाई दी। बैठक में अगली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सहित अन्य भावी आयोजनों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि संगठन का पूरा प्रयास होगा कि अगली राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी झारखंड को ही मिले। उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार से 9 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए भी योगासन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
इस क्रम में योगासना भारत की ओर से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षिका बिहार योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन की सचिव डॉ. रानी कुमारी एवं एसोसिएशन की झारखंड इकाई की सलाहकार एवं पू.सिंहभूम अध्यक्ष श्रीमती सुधा ने भी योग को और अधिक संवर्द्धित किए जाने की अनिवार्यता रेखांकित की। मौके पर झारखंड इकाई के महासचिव चंदू कुमार, संयुक्त सचिव मलय डे, रांची योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के सचिव डॉ. सुरजीत घोषाल, एसोसिएशन की प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी सदस्य संतोषी कुमारी, बोकारो उपाध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के वरीय उप प्राचार्य अंजनी भूषण, सचिव एवं विद्यालय के वरीय क्रीड़ा शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सह विद्यालय प्रशासक राजन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव एवं विद्यालय की क्रीड़ा शिक्षिका निभा कुमारी सहित अन्य पदधारी व सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन झारखंड इकाई के पूर्व सचिव एवं वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य विपिन पांडेय ने किया।