झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

तीनों युवकों का शव पेटरवार पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे, ग्रामीणों की आंखें हुईं नम

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार हजारीबाग जिला अंतर्गत चरही यूपी मोड़ के निकट सोमवार की रात्रि में हुई सडक हादसे में पेटरवार के तीन युवक की मौत हो गई। तीनों युवक आपस में मित्र थे जो एक अल्टो में सवार हो कर हजारीबाग से पेटरवार आने के क्रम में चरही यूपी मोड़ के पास दुर्घटना हुई। जिसमें तीनों युवकों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। तीनों युवकों का शव दो वाहनों में मंगलवार को साढ़े चार बजे अपराह्न पेटरवार पहुंचा।

शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन रह रह कर बेहोश हो जाया करते थे।सड़क हादसे का शिकार हुए पेटरवार के बुंडू ग्राम निवासी सह पेटरवार चौक स्थित वृन्दावन चाय लस्सी दुकान के संचालक महेन्द्र अग्रवाल का एकलौता पुत्र राहुल अग्रवाल ( करीब 24 वर्ष )दुकान संभालने का काम करता था। दूसरा मृतक पेटरवार पंचायत के घांसी टोला निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र दीपेश प्रसाद ( करीब 30 वर्ष ) वीडियोग्राफ़ी का काम करता था। जिसका एक लड़का व दो लड़कियां हैं।तीसरा मृतक पेटरवार के पटवा टोला निवासी सह मूर्तिकार कमलेश प्रसाद का पुत्र हेमंत प्रसाद (करीब 23 वर्ष ) पूजा भंडार का दुकान था। मृतक राहुल व हेमंत अविवाहित थे।
पेटरवार में आज दिन भर मातम छाया रहा। सभी की आंखे नम थी ।तीनों मृतकों के शव का अंतिम संस्कार बुंडू स्थित अम्बा गढ़ा नदी के तट पर विधि पूर्वक कर दिया गया।
मौके पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो , लक्ष्मण नायक, शांतिलाल जैन, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता,पंकज कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिंह, श्रीधर महतो,रितेश कुमार सिन्हा, राकेश सेठी,संटू सिंह, चंदन सिंह , सत्यम प्रसाद,सहित काफी संख्या में लोग मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया। ये लोग भारी संख्या में शव यात्रा में शामिल हो कर अंतिम संस्कार में भाग लिए।

Related posts

धनबाद : काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वरों सहित अन्य को दिया गया प्रशिक्षण

Nitesh Verma

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार को पेरिस में मिला ‘यूरोपियन एक्सीलेंस व इनोवेटिव एजुकेटर अवार्ड’

Nitesh Verma

विश्व आदिवासी दिवस पर अल्बर्ट एक्का से मोराबादी मैदान तक पारंपरिक वेशभूषा में पदयात्रा निकालेगा केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद

Nitesh Verma

Leave a Comment