झारखण्ड बोकारो राजनीति

तीसरी बार BJP प्रत्याशी बन बोकारो पहुँचे विधायक बिरंची नारायण का जोरदार स्वागत

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो विधायक बिरंची नारायण को बोकारो विधानसभा से तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद रांची से बोकारो आने के क्रम में पेटरवार, दांतू, जैनामोड़, बालीडीह पाण्डेय टोला, बालीडीह, कुमीर्डीह, कुमीर्डीह बाजार, रेलवे स्टेशन, रितुडीह, नया मोड़, दूंदीबाग बाजार, सेक्टर 12 मोड़ सहित दर्जनों जगह पर भव्य स्वागत कार्यकताओं और आम जनता ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया प्रत्याशी घोषित होने के बाद बोकारो पहुंचने पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने केंद्रीय और राज्य नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि

पार्टी ने जिस विश्वास के साथ हमें प्रत्याशी बनाया है उसे सम्मानित कार्यकताओं से मिल रहे निरन्तर सहयोग से पूरा करेंगे श्री नारायण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. अब समय आ रहा है, जब झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी और झारखंड राज्य सरकार के सहयोग से बोकारो के विकास में नया आयाम लिखेंगे साथ ही अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे और बोकारो राज्य का एक नंबर विधानसभा बनाएंगे. मौक़े पर संजय त्यागी, शशिभूषण ओझा मुकुल, धीरज झा, सुभाष महतो, मंटू राय, माथुर मंडल, टिंकू तापड़िया, मुकेश राय, इंद्र कुमार झा, मनोज सिंह, अविनाश सिंह, धनंजय चौबे, विनय किशोर, हरीश किशोर, अमर स्वर्णकार, विक्की राय, हरीश चंद्र सिंह, अनिल सिंह, हरिपद गोप, ऋषभ राय, पन्नालाल कांदू, सनातन सिंह, बैधनाथ अविनाश झा, मोहन गोराई, सुधा गुप्ता आशा देवी, उषा देवी, हरे कृष्ण, कनैया गुप्ता, उदय सिंह, मंजू देवी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

Related posts

गोमिया : सीएमडी पी एम प्रसाद को कोल इंडिया चेयरमैन बनाए जाने पर यूनियन के महामंत्री फौजी ने दी बधाई…

Nitesh Verma

कसमार : हर खेल में लड़कियां लहरा रही है सफलता का परचम : डॉ लंबोदर

Nitesh Verma

झारखंड में एक साथ 42 बिल्डरों पर कार्रवाई, रेरा ने लगाया ₹30.75 लाख का जुर्माना

Nitesh Verma

Leave a Comment