गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट: आरोही रानी केस में एसडीओ मुकेश मछुआ ने धरनास्थल पर जाकर दिया कार्रवाई का आश्वासन

रतन कुमार सिन्हा, पेटरवार

तेनुघाट (ख़बर आजतक) : तेनुघाट में आरोही रानी की मौत के मामले को लेकर धरने पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने धरना खत्म करने की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई होगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

प्रशासन ने कहा कि जांच में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है और सभी की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

हालांकि, धरने पर बैठे संतोष नायक, मिथुन चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों ने कहा कि वे आपस में विचार कर निर्णय लेंगे, लेकिन समाचार प्रेषण तक धरना जारी था। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।

इस मौके पर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related posts

23 अगस्त से 27 अगस्त तक खेलगाँव में आयोजित होगी जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता, 1800 खिलाड़ी और 200 टेक्निकल ऑफिशियल खिलाड़ी लेंगे भाग

admin

राँची : खुद सवालों के घेरे में काँग्रेस पार्टी जनता को कर रही दिग्भ्रमित : प्रदीप वर्मा

admin

कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से वार्षिक माध्यमिक व इंटरमिडिएट परीक्षा संपन्न कराने के लिए 191 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 72 गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

admin

Leave a Comment