गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट और ललपनिया में ईएसआई सेवाओं का विस्तार, 100 बेड के अस्पताल की संभावना पर सकारात्मक पहल


गोमिया (खबर_आजतक): तेनुघाट में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) की सेवाओं के विस्तार को लेकर निदेशक राजीव रंजन, उपनिदेशक राजेंद्र टुडू और ठीकेदार मजदूर यूनियन के एटक महासचिव इफ्तेखार महमूद के बीच राज्य मुख्यालय, नामकूम (रांची) में महत्वपूर्ण वार्ता हुई।

बैठक में ललपनिया में ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए टीटीपीएस प्रबंधन भवन उपलब्ध कराएगा। वहीं तेनुघाट में सुविधा संपन्न अस्पताल खोलने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि जरूरी डाटा एकत्र करने के बाद अस्पताल स्थापना की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

वार्ता में तेनुघाट थर्मल के दो दुर्घटनाग्रस्त मजदूर – दुखारी प्रजापति और वकील प्रजापति को इलाज में हुए खर्च की क्षतिपूर्ति देने पर सहमति बनी।
बैठक में यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य देवानंद प्रजापति भी उपस्थित रहे।

महासचिव इफ्तेखार महमूद ने बताया कि ईएसआई बोकारो जिले में 100 बेड का अस्पताल खोलने को तैयार है, बशर्ते जमीन उपलब्ध हो।
उन्होंने खुद भी जमीन उपलब्ध कराने के लिए पहल करने की बात कही।

आगामी एक माह के भीतर ललपनिया में मजदूरों व हितधारकों के साथ एक संयुक्त कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें अस्पताल के लिए स्थल चयन भी किया जाएगा।

Related posts

राज्य में पुलिस व्यवस्था इतनी लचर कि एससी ‐ एसटी एक्ट पर कार्रवाई होना तो दूर मुकदमा नहीं किया जाता दर्ज: संजय रविरदास

admin

एक्सआईएसएस फैकल्टी, डॉ निरंजन साहू को इंडोनेशिया में बहु-देशीय अवलोकन अध्ययन करने के लिए भारत सरकार द्वारा चुना गया

admin

चैंबर की 59वीं वार्षिक आमसभा संपन्न, बोले किशोर मंत्री-“चेंबर को राज्यस्तरीय रुप देने के लिए वर्षभर हमारी कमिटी ने किया प्रयास”

admin

Leave a Comment