गोमिया (खबर_आजतक): तेनुघाट में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) की सेवाओं के विस्तार को लेकर निदेशक राजीव रंजन, उपनिदेशक राजेंद्र टुडू और ठीकेदार मजदूर यूनियन के एटक महासचिव इफ्तेखार महमूद के बीच राज्य मुख्यालय, नामकूम (रांची) में महत्वपूर्ण वार्ता हुई।

बैठक में ललपनिया में ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए टीटीपीएस प्रबंधन भवन उपलब्ध कराएगा। वहीं तेनुघाट में सुविधा संपन्न अस्पताल खोलने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि जरूरी डाटा एकत्र करने के बाद अस्पताल स्थापना की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।
वार्ता में तेनुघाट थर्मल के दो दुर्घटनाग्रस्त मजदूर – दुखारी प्रजापति और वकील प्रजापति को इलाज में हुए खर्च की क्षतिपूर्ति देने पर सहमति बनी।
बैठक में यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य देवानंद प्रजापति भी उपस्थित रहे।
महासचिव इफ्तेखार महमूद ने बताया कि ईएसआई बोकारो जिले में 100 बेड का अस्पताल खोलने को तैयार है, बशर्ते जमीन उपलब्ध हो।
उन्होंने खुद भी जमीन उपलब्ध कराने के लिए पहल करने की बात कही।
आगामी एक माह के भीतर ललपनिया में मजदूरों व हितधारकों के साथ एक संयुक्त कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें अस्पताल के लिए स्थल चयन भी किया जाएगा।