गोमिया झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

तेनुघाट छठ घाट पर पत्रकारों का वनभोज सह मिलन समारोह, एकजुटता पर दिया गया जोर


तेनुघाट (ख़बर आजतक) : ऑल इंडिया स्माल मीडियम जर्नालिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, बोकारो जिला कमेटी की ओर से सोमवार को तेनुघाट छठ घाट में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। वनभोज से पूर्व जिला कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रशांत कुमार सिन्हा ने की तथा संचालन कानूनी सलाहकार सुभाष काटरियार ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने पत्रकारों पर हो रहे झूठे मुकदमों पर चिंता जताते हुए कहा कि संगठन इस मुद्दे पर मुहिम छेड़ चुका है, जिसे अंजाम तक पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए पत्रकारों की एकजुटता पर बल दिया और कहा कि बोकारो जिले में शीघ्र ही प्रदेश कमेटी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने कहा कि पत्रकारिता समाज, प्रदेश और देश को गति देने का कार्य करती है। वहीं बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने पत्रकारों को समाज का आइना बताते हुए कहा कि उनके माध्यम से प्रशासन को भी दिशा और बल मिलता है। स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव शिवशंकर नोनिया ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

Related posts

एगारकुंड प्रखण्ड की पंचायत प्रमुख संगीता महतो की अध्यक्षता में स्नातक कोटि के प्रखंड स्तरीय सहायक अध्यापकों की बैठक

admin

स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना बंद करने के खिलाफ जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय में सुनवाई

admin

एसबीयू द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग प्रतियोगिता ‘उमंग 2024’ का हुआ समापन

admin

Leave a Comment