अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट में अपराध गोष्ठी आयोजित, मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर पदाधिकारियों को बधाई

रतन कुमार सिन्हा, तेनुघाट

तेनुघाट (ख़बर आजतक) : बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष, तेनुघाट में एक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी उपस्थित थे।

अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ श्री सिंह ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु धन्यवाद एवं बधाई दी। साथ ही उन्होंने लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन पर जोर देते हुए कहा कि तय समय सीमा में सभी मामलों का समाधान किया जाए। चोरी और छिनतई जैसे अपराधों के शीघ्र उद्भेदन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने बताया कि कई पेंडिंग मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया है और नए मामलों की समीक्षा की जा रही है। अपने वक्तव्य में एसडीपीओ ने सभी पुलिस पदाधिकारियों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की सलाह दी।

Related posts

सीएमपीडीआई में वेतन भुगतान में विलंब के कारण बीएमएस, आरसीएमयू व एनसीओईए यूनियन की संयुक्त मोर्चा ने किया गेट मीटिंग

admin

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने किया Saneyes Makeover Beauty Salon का उद्घाटन

admin

बोकारो में कांवड़ियों के स्वागत को तैयार मानव अधिकार मिशन, 3 अगस्त को लगेगा सेवा शिविर

admin

Leave a Comment