रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : मंगलवार को अध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो एक अप्रिय घटना की सूचना पर तेनुघाट स्पिल्वे पहुंचे। जहां ग्रामीणों की भीड़ पहले से जुटी थी। अध्यक्ष को बताया गया कि असनापानी का एक युवक आजम आलम अपने दोस्तों के साथ स्पिल्वे साइड नहा रहा था। लेकिन वह पानी में डूब गया है। इससे किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी। अध्यक्ष की सूचना पर बांध प्रमंडल तेनुघाट के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने युवक की खोजबीन के लिए दिशा निर्देश दिए। युवक की खोज के लिए गोताखोरों की टीम भी लगाई जा रही थी। लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल सका। अध्यक्ष श्री महतो बेरमो एसडीओ के संपर्क में भी हैं और उन्होंने उपायुक्त बोकारो से भी दूरभाष पर बात कर एंन डी आर एफ दल प्रतिनियुक्त करने पर जोर दिया। जानकारी दी गई कि उपायुक्त महोदया ने त्वरित पहल करते हुए आपदा प्रबंधन प्रभाग के सरकार के प्रधान सचिव को पत्र प्रेषित कर एनडीआर एफ दल की प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया है। ताकि, युवक की खोज जल्द से जल्द पूरी की जा सके। माननीय अध्यक्ष, पिछड़ा आयोग श्री महतो लगातार घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।