धनबाद (ख़बर आजतक) : तोपचांची बाजार स्थित एनएच पर बिहार से आ रही एक स्कोर्पियो ने चल रही ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
इस घटना में स्कोर्पियो चालक को गंभीर चोट आई है घटना के बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से गंभीर रुप से जख्मी चालक को कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो से बाहर निकाल इलाज के लिए एनएच एंबुलेंस से धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि स्कोर्पियो मे चार लोग सवार थे जो बिहार से धनबाद जा रहे थे इस हादसे में चालक घायल जबकि अन्य लोग कुशल है.
घटना के बाद स्कोर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुट गई है.