झारखण्ड राँची

त्रिवेणी उत्सव में हाईकोर्ट पैनल अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित

रांची (ख़बर आजतक) : भक्ति वेदांत गुरुकुल की ओर से त्रिवेणी उत्सव 2025 का आयोजन रविवार को मेकाॅन कम्युनिटी हॉल में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मानवाधिकार मिशन के हाईकोर्ट पैनल अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान गुरुकुल परियोजना निदेशक असीम कृष्ण दास ने प्रदान किया।

इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है और इस दिशा में कार्यरत अधिवक्ता विशेष सराहना के पात्र हैं।

कार्यक्रम में मानवाधिकार मिशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता पी. के. लाला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। गुरुकुल की ओर से यह पहल अधिवक्ताओं के योगदान को सम्मानित करने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का प्रयास बताया गया।

Related posts

उपायुक्त ने अपूर्ण पीएम आवास और शहरी विकास कार्यों पर कड़ी निगरानी का आदेश दिया

admin

सायोमा एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मैथन में मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

admin

शिव सह पंचमुखी हनुमान मंदिर की कलश यात्रा में शामिल हुए आदित्य विक्रम जयसवाल

admin

Leave a Comment