कसमार झारखण्ड बोकारो

दांतू में तालाब जिर्णोद्धार कर रहे संवेदक ने कई पेड़ों को कर दिया नष्ट

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) कसमार प्रखंड के दांतू एनएच किनारे कतारटांड़ सरकारी तालाब का जिर्णोद्धार कार्य कर रही संवेदक द्वारा कई पेड़ों को गिरा कर नष्ट कर दिया गया है। लेकिन पेटरवार वन प्रमंडल का ध्यान इस ओर नहीं है । स्थानीय कैलाश नायक, झरी नायक, सिकंदर करमाली, सामू कुमार अशोक नायक, कृष्ण नायक आदि ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा शीशम, पलास, महुआ व बैर आदि के कई पेड़ों को काट कर गिरा दिया और तालाब जिर्णोद्धार कर रहा है। कई पेड़ों को गिरा मिट्ठी भी डाल दिया है। संवेदक को मना करने पर मारने की धमकी देता है। कहा हाईवा से मिट्टी ढोने के दौरान कई महुआ के पेड की डालियों को भी तोड़ दिया गया है। जिसमें फूल लगा हुआ था। लोगों ने पेटरवार वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर संबंधित संवेदक पर कारवाई करने एवं नष्ट किये पेड़ों क़े बदले पौधा लगाने की भी मांग की है। आवेदन करने वालों में पंकज नायक, पुरणचंद नायक, जगदीश सिंह उमेश कुमार आदि ग्रामीण शामिल हैं।

Related posts

दो दिवसीय प्राचार्य एवं शिक्षक प्रशिक्षण सत्र का आज हुआ समापन

admin

सत्तामद में चूर नीतीश सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है: बाबूलाल मरांडी

admin

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में स्पिकमैके द्वारा कठपुतली शो का आयोजन

admin

Leave a Comment