अपराध झारखण्ड बोकारो

दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसाई के बाइक की डिक्की से नगदी समेत 20 लाख का गहना ले भागे अपराधी

पीड़ित व्यवसाई दिनेश कुमार

बोकारो (ख़बर आजतक) : चास थाना क्षेत्र के वंशीडीह मोड़ के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधीयों ने स्वर्ण व्यवसाई दिनेश कुमार का लगभग 20 लाख रुपए का सोना चांदी का गहना लेकर फरार हो गए। अपराधियों की तस्वीर दिनेश ज्वेलरी शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हो गई. जिसके आधार पर चास पुलिस जिले की सीमा को सील कर अपराधियों की
धरपकड़ में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यवसाई दिनेश कुमार सुबह ग्यारह बजे बाइक से दुकान पहुंचे, बाइक खड़ा कर दुकान खोला। इस बीच दो अपराधी बाइक से पहुंचे, उनके बाइक का डिक्की खोलकर अंदर बैग में रखे 20-25 हज़ार नगदी समेत 20 लाख के गहने निकालकर बाइक से फरार हो गए। पीछे से स्वर्ण व्यवसाई चीखते चिल्लाते रहे, अपराधी आंख से ओझल हो गए तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Related posts

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने धनबाद समाहरणालय सभागार में मीडिया को संबोधित किया

admin

बोकारो में अपराध का कहर: एक और युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

admin

बोकारो : जनता मजदूर सभा के कार्यालय में समाजवादी शरद यादव को दी गयी श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment