
नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची के विवेकानंद सभागार में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम “जादुई पिटारा” का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार तथा विशिष्ट अतिथि आईएएस एवं महानिदेशक SKIPA मनीष रंजन थे। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और सीबीएसई रीजनल ऑफिसर श्रीराम वीर सहित अभिभावक एवं मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
लगभग 800 विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत व नाटकीय प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। “द मैजिकल लैंप”, “पाइड पाइपर ऑफ हैमलिन” और “विबग्योर” जैसी प्रस्तुतियों ने जीवन मूल्यों को कलात्मक रूप से रेखांकित किया।

प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनकी उपलब्धियों को साझा किया। राज्यपाल ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।
समारोह का समापन पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।