नितीश मिश्र
राँची (खबर आजतक): झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के माननीय मंत्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की।
बैठक के दौरान राज्य में चल रही नल-जल योजना की प्रगति और उससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। योगेंद्र प्रसाद ने योजना के सफल एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतू केंद्रांश की लंबित राशि को अविलंब विमुक्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समय पर राशि उपलब्ध होने से योजनाओं में तेजी आएगी और ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के आमजन को स्वच्छ पेयजल का लाभ मिलेगा।

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने यह भी रेखांकित किया कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में केंद्र सरकार का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समयबद्ध सहयोग से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा और जन-स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा।
इस पर केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने झारख॔ड के हित में शीघ्र राशि विमुक्त करने और हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के अभियान निदेशक रमेश घोलप, एसबीएम के मिशन निदेशक, इंजीनियर-इन-चीफ, चीफ इंजीनियर आदि उपस्थित रहे।