झारखण्ड धनबाद

दिव्यांग बच्चों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

रिपोर्ट ‘ प्रतीक सिंह

धनबाद : दिव्यांग बच्चों को अब सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। डालसा ने इसका बीड़ा उठाया है। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार ने इसके लिए विशेष योजना लॉन्च की है । जिसके आलोक में मंगलवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने विशेष बैठक कर स्पेशल टास्क फोर्स बनाया है। स्पेशल टास्क फोर्स में डालसा सचिव, सिविल सर्जन , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,एवं एनजीओ शामिल रहेंगे।

इस बाबत जानकारी देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने बताया कि वैसे बच्चे जो मानसिक अथवा शारीरिक रूप से दिव्यांग है या उसके माता-पिता दिव्यांग है ,या वैसे बच्चे जो बेहद गरीब है गरीबी के कारण उन्हें शिक्षा नहीं मिल पा रही है उन्हें चिन्हित कर उन्हें दिव्यांग का सर्टिफिकेट जारी कराया जाएगा। सभी विभागों, एनजीओ से समन्वय स्थापित कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। 15 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक स्पेशल मेगा कैंप लगाया जाएगा जिसमें दिव्यांगों को सभी सुविधा ऑन स्पॉट दी जाएगी उन्होंने बताया कि सभी सरकारी संस्थानों में यह बोर्ड लगाना आवश्यक होगा कि यहां दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क विधिक सहायता दी जाती है।

अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन ने बताया कि अब तक दो सौ दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है। 24 जुलाई से 31 जुलाई तक बच्चों के परिजनों से आवेदन लिया जाएगा तत्पश्चात संबंधित विभाग को प्रेषित कर अविलंब उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। एक अगस्त से सात अगस्त तक बच्चों के बीच जुवेनाइल जस्टिस एक्ट से संबंधित कानून की जानकारी देने के लिए शिविर तथा आठ अगस्त से पंद्रह अगस्त तक शिक्षण संस्थानों में जागरूकता शिविर लगाया जाएगा बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी सीडब्ल्यूसी चेयरमैन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी,एनजीओ समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts

कोनार नदी पर निर्माणाधीन पुल का ग्रामीणों ने किया विरोध, काम रोका

admin

तेतुलिया चौक के पास से सरकारी जल-नल योजना के अवैध पाइप लदे टेंपो के साथ एक गिरफ्तार

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस के एमबीए के छात्रों का तीसरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन..

admin

Leave a Comment