झारखण्ड राँची राजनीति

दिशोम गुरू शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगा झारखंड विधानसभा

नितीश मिश्र

राँची (खबर आजतक): झारखंड विधानसभा में गुरूवार को एक अहम प्रस्ताव पारित हुआ, जिसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। यह प्रस्ताव राज्य के परिवहन मंत्री दीपक विरूआ ने सदन में पेश किया।

प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी अपनी राय रखते हुए कहा कि शिबू सोरेन के साथ-साथ मरांग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा और झारखंड आंदोलन के अगुवा रहे विनोद बिहारी महतो को भी भारत रत्न देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाना चाहिए।

इसी क्रम में काँग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सदन में शिबू सोरेन और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा झारखंड विधानसभा परिसर में स्थापित करने की माँग रखी। इस माँग को विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने स्वीकार कर लिया।

झारखंड विधानसभा में पारित यह प्रस्ताव न केवल राज्य की राजनीतिक और सामाजिक चेतना को नई दिशा देगा, बल्कि झारखंड आंदोलन और इसके पुरोधाओं के योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने का भी मार्ग प्रशस्त करेगा।

Related posts

वीरबुधू भगत स्मारक समिति सिलागाई का पुनर्गठन 31 दिसंबर को

admin

एफसीआई ठेकेदार रामजी पांडेय के घर व गोदाम पर सीबीआई ने मारा छापा, रामजी पांडेय पर 16 हजार टन अनाज की कालाबाजारी का है आरोप

admin

विस्थापित ग्रामीण हो रहे हैं बीएसएल के प्रदूषण के शिकार : कुमार अमित

admin

Leave a Comment