झारखण्ड राँची राजनीति

दीपिका पांडे बरी:8 वर्ष पुराने झूठे मुकदमे में न्यायालय का फैसला, सत्य की हुई जीत

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : 8 वर्ष पुराने झूठे मुकदमे में आज माननीय न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह सहित सभी निर्दोषों को बरी कर दिया। यह मुकदमा पूर्व भाजपा विधायक अशोक भगत द्वारा राजनीतिक द्वेष से प्रेरित होकर दर्ज कराया गया था, जिसमें 80 वर्षीय बुजुर्ग सहित कई निर्दोष लोगों को झूठे आरोपों में फँसाया गया था।

वर्षों तक चली इस कानूनी लड़ाई के बाद न्यायालय ने सत्य की जीत को मान्यता दी। फैसले के बाद दीपिका पांडेय सिंह ने कहा, “सत्य को दबाया जा सकता है, परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं किया जा सकता।” इस निर्णय ने न्याय में जनता के विश्वास को और मजबूत किया तथा यह साबित किया कि सच्चाई के आगे राजनीति की साज़िशें टिक नहीं सकतीं।

Related posts

चिन्मय विद्यालय बोकारो का जेईई मेंस में शानदार परिणाम,108 छात्र एडवांस के लिए चयनित

admin

आदिवासी समाज का प्रकृति संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान : फॉदर अरुण

admin

आरयू में मना विश्व आदिवासी दिवस “जोहार संगी”

admin

Leave a Comment