झारखण्ड राँची राजनीति

दीपिका पाण्डेय सिंह से मिला राजद का शिष्टमंडल, किसानों के हित में 3 सूत्री माँग पत्र सौंपा

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजद प्रदेश की ओर से मंगलवार को 10′ सदस्यों का विशेष शिष्टमंडल झारखण्ड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से धुर्वा स्थित उनके सरकारी आवास में मुलाकात किया। इस मुलाकात के दौरान गोड्डा के पूर्व विधायक एवं राजद का प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट किया एवं महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने दीपिका पाण्डेय सिंह के मंत्री बनने पर अंगवस्त्र प्रदानकर स्वागत किया।

इस अवसर पर किसानों के हित में राजद पार्टी की ओर से प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव, महासचिव आबिद अली ने राज्य सरकार के कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह को 3′ सूत्री मांग पत्र सौंपा।

इस दौरान सौंपी गई प्रमुख माँग:-

  1. किसान आयोग का अविलंब गठन करना ।
  2. डेयरी किसान को ऋण में 50 % सब्सिडी देना ।
  3. रबी एवं खरीफ फसल के लिए एक माह पूर्व ससमय खाद-बीज का वितरण किया जाए।

इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव, महासचिव आबिद अली, रामकुमार सिंह यादव, शब्बर फातमी, तुलसी गोप, दीपक यादव, राजू भुइयाँ, शाहबाज अहमद अंसारी मौजूद थे।

Related posts

राजीव रंजन प्रसाद एवं राजू गिरि ने संयुक्त रुप से किया राँची गौशाला एवं सुकुरहुटू गौशाला का निरीक्षण

admin

कुलपति से मिला अभाविप का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

admin

श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण का हुआ शुभारंभ, बोले स्वामी परिपूर्णानन्द ‐ ” शिव ही जीवन का वास्तविक स्वरुप”

admin

Leave a Comment