कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

दुर्गापुर मुखिया ने एसबीआई मधुकरपुर ब्रांच प्रबंधक पर लगाया दलाली का आरोप

कसमार (ख़बर आजतक): भारतीय स्टेट बैंक मधुकरपुर के शाखा प्रबंधक का पर दुर्गापुर पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार महतो ने मनमानी और दलालो के द्वारा बैंक संचालन का आरोप लगाया है. इस बारे मे मुखिया ने कहा की कोई भी कुछ कर ले वही होगा जो शाखा प्रबंधक चाहेंगे इस पर ना तो क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के रिजिनल मैनेजर हो या बैंक के उच्च अधिकारी कोई भी शाखा प्रबंधक को कुछ नहीं कर सकता शाखा प्रबंधक जो चाहेंगे मधुकरपुर में वही होगा शाखा के अंदर शाखा प्रबंधक एक संजय  नाम के व्यक्ति को दलाल बना के अपना दलाली वसूल कर रहे हैं साथ ही ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रेनू कुमारी एवं भरत किशोर करमाली को बुला करके शाखा के अंदर ग्राहक सेवा का काम संचालित करवा रहे हैं जबकि यह कानून से बाहर है फिर भी शाखा प्रबंधक को कोई बात का असर नहीं हो रहा है ग्राहक सेवा केंद्र शाखा के अंदर संचालित करके ग्राहक का भी काफी हो जाने से ग्राहक लोग काफी परेशान हैं इसकी लिखित शिकायत को लेकर दुर्गापुर मुखिया अमरेश कुमार महतो को ग्राहकों के द्वारा दिया गया है जिसके अनुरूप क्षेत्रीय व्यवसाय बोकारो के रीजनल मैनेजर से फोन में बात करके शाखा प्रबंधक के ऊपर मनमानी रवैया का जानकारी दी गई साथ ही उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई. इस संदर्भ मे मुखिया ने रीजनल मैनेजर से मांग की है की सीसीटीवी फुटेज मंगवा कर जांच कर लिया जाए तभी पता चलेगा दूध का दूध और पानी का पानी.

क्या कहते हैँ ब्रांच मेनेजर

इस मामले में ब्रांच मैनेजर से टेलीफोन पर बात की गई तो उन्होंने संजय नामक व्यक्ति के बारे में बताया की ब्रांच का सबसे वैल्युएबल कस्टमर है उनका रोज का ट्रांजैक्शन है इसलिए वह ब्रांच आते हैं रही बात दलाली की तो य आरोप बेबुनियाद है. ईश्वर रजक के खिलाफ अवैध निकासी के मामले में सीएसपी बंद है उसके  निजी रंजिश के कारण इस तरह का की बात फैलाई जा रही है. ब्रांच मैनेजर ने बताया इस ब्रांच से कोई लोन सैंक्शन नहीं होता है किसी तरह का सीएसपी का काम नहीं होता यह बहुत छोटा ब्रांच है. संजय जी का अकाउंट है उनका आना जाना लगा रहता है इसलिए आरोप बेबुनियाद है.

Related posts

विश्व डाक दिवस पर राँची डाक मंडल द्वारा मनाया गया “पोस्टाथॉन वॉक” कार्यक्रम आयोजित

admin

तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन

admin

सीआरएम के शॉप कार्मिक द्वारा “कार्यस्थल पर कार्मिक” कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment