अपराध झारखण्ड राँची

दुर्गा पूजा की सुरक्षा व्यवस्था को दी चुनौती, अपराधियों ने दीपक सिंह, भोमा सिंह व नरेश नामक युवक को सरेआम मारी गोली

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजधानी राँची में दुर्गा पूजा की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपराधियों ने इटकी थाना क्षेत्र के गड़गाँव में गुरुवार की देर शाम तीन लोगों को गोली मार दी है। इस जानकारी के अनुसार दीपक सिंह, भोमा सिंह और नरेश नाम नामक युवकों को अपराधियों ने सरेशाम गोली मारी है। बताया जा रहा है कि तीनों जमीन कारोबारी हैं। इस दौरान तीनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं तीन बाइक पर सवार होकर आए थे अपराधी
इटकी के गड़गाँव के रहने वाले दीपक और भोमा सिंह इटकी के भंडरा निवासी नरेश के साथ गड़गाँव चौक के पास गुरुवार की शाम एक दुकान के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार छह अपराधी मौके पर पहुँचे और दीपक, भोमा और नरेश को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने छह राउंड से ज्यादा फायरिंग की जिसमें दीपक को पेट के पास, भोमा को कान के पास और नरेश को पेट में गोली लगी है। इस दौरान फायरिंग के बाद स्थानीय लोगों को अपनी और आते देख सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। लोगों ने अपराधियों को कुछ दूर दौड़ाया लेकिन वे फरार होने में कामयाब हो गए।

Related posts

रविवार को अपने सहयोगियों के साथ पंजाबी भवन में भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगी ज्योति चावला

admin

कसमार : सरस्वती पूजा को लेकर कसमार थाने में की गई शांति समिति की बैठक

admin

स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा चल रहे पूर्णकालिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन

admin

Leave a Comment