झारखण्ड धार्मिक राँची

दुर्गा पूजा संपन्न कराने में युवा दस्ता ने निभाई अहम भूमिका: राजीव रंजन मिश्र

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने बुधवार को दुर्गापूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन, दुर्गापूजा आयोजक समिति एवं युवा दस्ता के सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रभारी एवं सदस्यों एवं माँ भवानी के भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया। राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि दुर्गापूजा को संपन्न कराने में युवा दस्ता ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान बुधवार को युवा दस्ता के सदस्य राजधानी राँची के बड़ा तालाब सहित अन्य तालाबो में माँ भवानी के विषर्जन यात्रा में सेवा कार्य के लिए तैनात थे।

राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि युवा दस्ता के सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रभारी एवं सदस्यों ने लगातार 19 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक सेवा कार्य किया एवं विभिन्न क्षेत्रो में जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर माँ भवानी का दर्शन करने आए सभी दर्शनार्थियों के बीच कड़ी का काम किया। राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि युवा दस्ता के 367 पदाधिकारियो एव सदस्यो ने सेवा दी एव 187 बिछड़े हुए बच्चो एव बुजुर्गों को अपने परिवार से मिलाने का काम किया। राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि बड़ा तालाब में विसर्जन करने आए सभी पूजा समितियों का युवा दस्ता के द्वारा स्वागत माला पहनाकर एवं चुनड़ी ओढ़कर किया गया। राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि युवा दस्ता के द्वारा राँची झील में विद्युत व्यवस्था एवं तैराक की भी व्यवस्था की गई थी ताकि पूजा समितियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इस दौरान राजेश गुप्ता छोटू, लंकेश सिंह, राहुल सिन्हा, गोपाल पारीक, पीयूष आनन्द, राकेश सिंह, मंटू दूबे, शाहिल कुमार, टिंकू महतो, नवनीत पाण्डेय, ज्योति शंकर साहू, अभिनव पासवान(बीरू), ओम प्रकाश शर्मा, सोनू भारद्वाज, मनीष साहू, आयुष सिंह, सुमित साहू, सोनू पटवा, राजेश राम, सागर कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

रंग लाया सांसद संजय सेठ का प्रयास,सिल्ली इलू बाईपास रेल लाइन को रेलवे की हरी झंडी

admin

गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने 2 करोड़ से ज्यादा की लागत से निर्मित योजनाओं का किया शिलान्यास

admin

संत जेवियर विद्यालय में अभिभावकों के लिए संपन्न हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम

admin

Leave a Comment