झारखण्ड राँची

दुर्गोत्सव पर राँचीवासियों को सांसद महुआ माजी की सौगात, कई योजनाओं का शिलान्यास

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : दुर्गा पूजा के अवसर पर सांसद डॉ. महुआ माजी ने राँचीवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में बोरिंग, शौचालय निर्माण, पेवर ब्लॉक बिछाई, शेड निर्माण और सुंदरीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। प्रमुख स्थलों में त्रिशक्ति मंदिर, प्राचीन दुर्गा मंदिर, लक्ष्मी गणेश मंदिर, शनि मंदिर, अलकापुरी शिव मंदिर, बाल्मीकि नगर, मधुकम रोड नंबर 5 देवी मंडप, कैलाश मंदिर और गौशाला ईदगाह शामिल हैं।

इसके अलावा वार्ड 47 चाणक्य नगर चुटिया में पेवर ब्लॉक, वार्ड 15 सीरमटोली अखाड़ा में शेड निर्माण और बड़ा तालाब छठ घाट का सुंदरीकरण भी किया जाएगा। सांसद ने कहा कि पेयजल और सार्वजनिक सुविधाएं हमारी प्राथमिकता हैं और दुर्गोत्सव पर इन योजनाओं की शुरुआत समाज सेवा को सबसे बड़ी पूजा का संदेश देती है।

Related posts

बोकारो : आप्रवासी भारतीय समुदाय द्वारा गुजरात में पंजाब दिवस के दिन सम्मानित किए जाएंगे जयदीप सरकार

admin

केंद्रीय सरना समिति ने खिजरी विधानसभा के गंगा घाट में मनाया वनभोज कार्यक्रम

admin

सरला बिरला में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

admin

Leave a Comment