अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

देसी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार

गोमिया (ख़बर आजतक): बेरमो अनुमंडल अंतर्गत जागेश्वर थाना की पुलिस ने जाँच के दौरान एक युवक को कट्टा के साथ धर दबोचा है। इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कृष्णा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन के निकट गांजा अवैध रूप से बेचा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान एक युवक को पकड़ा गया जिसके पास देशी कट्टा बरामद किया गया। युवक सिकंदर रविदास रामगढ़ जिला के बड़गांव का निवासी है। कांड संख्या 18/23 के तहत 27 अगस्त को धारा 25/1(B)A26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

Related posts

74 साल के हुए प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति, केन्द्रीय मंत्रीगण सहित मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बधाई

admin

टाना भगतों को जेल और मुकदमा दुर्भाग्यपूर्ण, मुख्यमंत्री से सकारात्मक भरोसा : शिवाजी राव मोघे

admin

ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा राजस्थान केे कोटा में होंगे सम्मानित

admin

Leave a Comment