कसमार झारखण्ड बोकारो

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : नेहरू युवा केंद्र, बोकारो युवा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में जय हिंद क्लब बरईकला के द्वारा प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प.स.स.दिलीप कुमार महतो के द्वारा किया गया।
आज के फुटबॉल फाइनल मैच में विवेकानंद युवा क्लब करकट्टा कला ने जय हिंद क्लब बरईकला की टीम को 2-1 हराया। वालीबॉल में बराईकला की टीम से चैनपुर को 10- 07 से मार दी। वही महिला कबड्डी में सारी सरना क्लब करकट्टा कला ने जय हिंद क्लब बराईकला ने को 7-5 से हराया। रिले रेस में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चियों ने बाजी मारी।
दो दिवसीय चलने वाले इस खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता एवम् उपविजेता प्रतिभागी को एनवाईकेएस का सर्टिफिकेट से नवाजा गया।
मौके पंचायत समिति दिलीप कुमार महतो वार्ड सदस्य प्रकाश कुमार महतो, आनंद कुमार मुर्मू, शमशेर आलम, शिक्षक अमित कुमार, राजेन्द्र ठाकुर, नीलकमल वर्मा, विनोद कुमार, उमेश महतो, शांति प्रसाद मोदी, बसंत महतो , बालदेव, पप्पू, सुधारकर, मुस्लिम अंसारी, मनोहर नायक , सावित्री देवी, जेएच क्लब के अध्यक्ष विनोद महतो,अरविंद महतो,संजय महतो, उर्वशी कुमारी, नीतू, सुलेखा, खुशी, तनु, स्वेता,लक्ष्मी, वर्षा, सुषमा, छोटी, अंजली, प्रियांशु, द्रौपती, रानी, लखी, पीयूष, ज्योति, अमर, सोनू, शिवा,राजू महतो, राजकुमार भुनेश्वर सोरेन, आदि मौजूद रहे।

Related posts

झारखण्ड : बीजेपी की जारी पहली लिस्ट में 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

admin

शशि शेखर ने अल्पाइन स्टाइल में फतह की 6,070 मीटर ऊँची यूटी कांगड़ी-I चोटी

admin

सदन के बाहर छात्रों का धरना-प्रदर्शन: 28 अगस्त को सीएम से होगी वार्ता

admin

Leave a Comment