निरसा

धनबाद : निरसा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने मासिक अपराध गोष्टी की बैठक की….


रिपोर्ट:-सरबजीत सिंह


निरसा (खबर आजतक): अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,निरसा पीताम्बर सिंह खेरवार ने माह नवम्बर – 2022 की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया ! जिसमें प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांड की समीक्षा, विधि व्यवस्था संधारण, वाहन चोरी, गृहभेदन, लूट, हत्या जैसे गंभीर अपराध पर लगाम लगाने हेतु तथा अन्य बिंदुओं पर सभी थाना के पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ! साथ ही दिसम्बर और जनवरी माह में पिकनिक के मद्देनज़र भीड़ भाड़ होने के कारण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा थाना प्रभारी विशेषकर मैथन और पंचेत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ! इस बैठक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, निरसा पीतांबर सिंह खेरवार,थाना प्रभारी निरसा, दिलीप कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक, चिरकुंडा दीपक सोरेंग, पुलिस निरीक्षक, चिरकुंडा अंचल योगेंद्र पासवान,स0अ0नि0, कालूबथान ओ0 पी0 ,राम अवधेश सिंह,थानाप्रभारी,
मैथन बालाजी राजहंस, थाना प्रभारी, गलफरबाडी, संजय उरांव, थाना प्रभारी, पंचेत कुलदीप रौशन बारी,थाना प्रभारी, कुमारधुबी संदीप कुमार यादव ,थाना प्रभारी, एमपीएल, गैलन रजवार,और साथ ही अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, निरसा केरीडर, जयनाथ प्र0 वर्मा मौजूद थे !

Related posts

उपायुक्त ने की सैंड डीएसआर को पारित करने हेतु सब डिविजनल कमेटी की बैठक

admin

ईसीएल मुगमा क्षेत्र में कोलियरी प्रबंधन की मनमानी और व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी यूनियन :- उमेश गोस्वामी

admin

अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति ने स्वर्गीय बामापदो बाउरी की श्रद्धांजलि सभा मनाई

admin

Leave a Comment